सितंबर में होगी 10 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : उद्योग मंत्री 

सितंबर में होगी 10 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : उद्योग मंत्री 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   29-07-2021

उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में 1.61 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

13.61 लाख रुपये से निर्मित पंप हाउस व अटेंडेंट रूम, 35.24 लाख रुपये की लागत से आरसीसी ओवर हैड जल भंडारण टैंक, 10.96 लाख रुपए से बनी दो हाई मास्ट लाइट्स और 83.27 लाख रुपये की लागत से बनी प्री-कास्ट स्लैब का लोकार्पण किया। 

बिक्रम ठाकुर ने 19.15 लाख रुपये की लागत से मैहतपुर में बनने वाले शॉपिंग बूथ व बसदेहड़ा में रामलीला मंच के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। विक्रम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में हुई ग्लोबल इनवेस्टर मीट में 96 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हुए। 

पहली ग्राउंड ब्रेकिंग में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतारा गया।  सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रही है। जिसमें 10 हजार करोड़ का निवेश आएगा।