सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा इनरव्हील क्लब सोलन : कौर
इनरव्हील क्लब सोलन ने वीरवार को जिला चेयरमैन विजिट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने इनरव्हील क्लब सोलन के कार्यों का अवलोकन किया और उनकी सराहना भी की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-04-2022
इनरव्हील क्लब सोलन ने वीरवार को जिला चेयरमैन विजिट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने इनरव्हील क्लब सोलन के कार्यों का अवलोकन किया और उनकी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब बेहतर कार्य कर रहा है। इसके लिए क्लब मेंबरर्स को बधाई भी दी। ये समाजिक कार्य किए क्लब ने इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि क्लब ने निर्धन परिवार की एक बेटी की शादी के लिए पूरा सामान दिया।
साथ ही स्कूलों में पढऩे वाली निर्धन परिवार की दो बेटियों को मोबाइल फोन दिए। इसमें मिडिल स्कूल कथेड़ की एक सातवीं कक्षा की छात्रा है, जबकि दूसरी गल्र्ज सीसे स्कूल सोलन की दसवीं कक्षा की छात्रा है। प्रारंभिक पाठशाला बसाल को क्लब की ओर से 20 योगा मेट दिए गए। अग्रवाल ने बताया कि क्लब ने पांच जरूरतमंद बेटियों को सिलाई सेंटर करवाया और आज उन्हें सिंगर कंपनी की मशीनें दी गई ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। 70 फीसदी डिसेबल बच्ची को व्हील चेयर दी गई।
साथ ही दो लड़कियों को नर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इनका पूरा खर्च क्लब ने वहन किया। उन्होंने बताया कि स्पेशल बच्चों के लिए काम करने वाली प्रयास संस्था के बच्चों को क्लब की और से स्कूल बैग , वाटर बोटल व अन्य जरूरी सामान भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सोलन में जल्द ही ई- टॉयलेट भी तैयार हो जाएगा। इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।
इस मौके पर क्लब की सचिव खुशबू, एडिटर कल्पना परमार, सुमन कंवर, आरती दुग्गल, संगीता त्रेहन, नीलम साहनी, मीनाक्षी शर्मा, मधु तनवर, पायल तोमर, सविता शर्मा समेत सभी क्लब मेंबर मौजूद रहे।