सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पांवटा ने  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डांडा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पांवटा ने  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   01-10-2021

विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डांडा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। 

शिविर में पंचायत के 80 के करीब वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।

विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डांडा के प्रधान देवराज चौहान व उप प्रधान राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश द्वारा डांडा पंचायत के सभागार में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। 

जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को विभाग द्वारा शॉल, फूल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचायत सभागार में मौजूद सभी वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की। 

जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पांवटा साहिब के अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। वरिष्ठ नागरिकों में एक्स सर्विसमैन मोहिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुंदर सिंह चौहान, तुलसा देवी व कृष्णा देवी सहित 80 के करीब वरिष्ठ लोगों को विभाग द्वारा इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा साहिब धर्मी चौहान, ग्राम पंचायत डांडा के प्रधान देवराज चौहान व उप प्रधान राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश चौहान जेओए (आईटी), स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विवेक सूद, सुपरवाइजर मदनलाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा पंचायत के अन्य लोग मौजूद रहे