सरकार और जनता की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण : शांता कुमार 

सरकार और जनता की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण : शांता कुमार 

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 20-05-2021

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल और कांगड़ा में कोरोना बढ़ता जा रहा है। गांव में फैली बीमारी का पूरा हिसाब सरकार के पास नहीं आ रहा। मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। कांगड़ा सबसे अधिक पीड़ित है अभी यह हाल है तो तीसरी लहर के आने पर क्या होगा।

सरकार और जनता को गहराई से विचार करना चाहिए और कठोर निर्णय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सबसे बड़ा कारण सरकार और जनता की लापरवाही है। एक तरफ रोज लोग मर रहे हैं।  दूसरी तरफ धामें और भंडारे हो रहे हैं। यह वो है जो पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश के हजारों गांव में कहां किस प्रकार नियमों की धज्जियां उठाई जा रही है इसका पूरा हिसाब कहीं नहीं मिल रहा है।

शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ओर प्रदेश के सभी जिम्मेवार नेताओं से निवेदन किया है कि भारत सदा से एक महारोग से पीड़ित रहा है। यह रोग है नियम न निभाना, कर्तव्य का ईमानदारी से पालन न करना। इसी कारण 72 साल की आजादी के बाद भी हम गरीबी और बेरोजगारी से सिसक रहे हैं।

देश के 75 प्रतिशत लोग ईमानदारी से कर्तव्य पालन करते है, लेकिन 25 प्रतिशत लोग पूरे देश के किए-कराये को समाप्त कर देते है। यही आज हो रहा है। उन्होंने कहा यदि शुरू से सभी नियमों का शत- प्रतिशत पालन किया होता तो आज इस प्रकार सैंकड़ों घरों में मातम न दिखाई देता।