यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-06-2022
जनवादी महिला समिति का जिला सम्मेलन नाहन में आयोजित किया गया। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई पर जिला में बदतर स्वास्थ्य सुविधओं पर चर्चा की गईं तथा जिला में आने वाले समय में बड़े आंदोलन को चलाने की योजना बनाई गईं। सम्मेलन में मनरेगा योजना में काम न मिलने और मनरेगा में निर्माण कल्याण बोर्ड की योजनाओं में फायदा न मिल पाने में भी पर भी रोष व्यक्त किया।
जिला में बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर रोष व्यक्त किया गया और पूरे जिला में व्यापक जन अभियान चलाने पर योजना बनाई गईं। जिला में नशे के खिलाफ चलाने पर योजना बनाई गईं सम्मेलन में राज्य अध्यक्ष डॉ. रीना सिंह ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के लिए सरकार की गरीब विरोधी तथा महिला विरोधी मानसिकता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार नौजवानों को मल्टी टास्क के नाम से मूर्ख बना रही हैं।
वहीं महिलाओं को 50 किलो का बैग उठाने कि शर्त जहाँ महिलाओं के प्रति मानसिकता को दर्शाता हैं , वहीं जवानों के साथ भद्दा मजाक हैं। सरकार जनता को जहाँ जाति धर्म के नाम से लड़ाना चाहती है। अग्निपथ के नाम से भारतीय सेना के साथ तथा नौजवानो कि जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं। राज्य सचिव फालमा चौहान ने संगठन के महत्व पर तथा विस्तार पर बल दिया और जिला में आंदोलनों को मजबूत करने का आवाहन किया।
सम्मेलन में 37 सदस्यों की कमेटी बनाई गईं। अध्यक्ष संतोष कपूर, सचिव अनुराधा , कोषाध्यक्ष नसरीन, उपाध्यक्ष सुनीता , मीरा , मीरा शर्मा , अरुणा, कुब्ज़ा सह सचिव अंजली, सीता, कृष्णा, सेवती आशा को चुना गया। इसके अलावा अमर कांता, नीनाबबली कमलेश, मनीषा, शमा , विद्या , पूनम सरोज सुमित्रा आदि को चुना गया।