सुरक्षित भविष्य लिए जल को बचाना हम सभी की जिम्मेवारी विश्व जल दिवस के अवसर पर बोले एडीसी 

सुरक्षित भविष्य लिए जल को बचाना हम सभी की जिम्मेवारी विश्व जल दिवस के अवसर पर बोले एडीसी 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  22-03-2021

जल बचाओ कल बचाओ कार्यक्रम का आयोजन प्रेस रूम सोलन  में किया गया। इस दौरान एडीसी सोलन अनुराग चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान प्रेस क्लब सोलन के मुख्य सरंक्षक मुकेश कुमार, प्रधान मनीष शारदा,बलदेव ठाकुर,लष्मीदत्त शर्मा,अनुराग शर्मा कीर्ति।, कौशल, शशिभूषण पुरोहित द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया।
 
इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि  किसान इस योजना के तहत अपने खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं। इससे खेतों में पैदावार का दर भी बढ़ेगा। मौसम आधारित खेती आज किसानों की जरूरत है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है।
 
सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा है कि जल है तो जीवन है। देश एवं दुनिया आज जल संकट से जूझ रही है। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए जल को बचाना हम सभी की जिम्मेवारी है। एडीसी सोलन अनुराग चंद्र ने कहा कि भूजल व नदियों को बचाने के लिए सबसे पहले अपने स्तर पर पहल करनी होगी।
 
हम जल की कीमत को समझें, जल बचाएं, उसे प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रयासरत रहें। जब हम खुद पानी के सवाल पर गंभीर होंगे, तभी दूसरों को प्रेरित कर सकेंगे। कुछ साथियों के साथ की गई पहल अब अभियान बन चुकी है।
 
 
प्रेस क्लब सोलन के मुख्य सरक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि 2018 में नीति आयोग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में प्रत्येक वर्ष दो लाख लोग स्वच्छ पेयजल न मिलने के कारण मार रहे है उन्होंने कहा कि पूरे विश्व मे इस समय 189 देशो में पयजल संकट चला है , जल है तो कल है। जल को बचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना होगा।
 
बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताने के साथ ही जहां कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर जल बह रहा हो, उसे रोकने की कोशिश करें। बरसात के पानी का स्टाक करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाकर जल संरक्षण किया जाना चाहिए। प्रेस क्लब सोलन की प्रवक्ता मोहिनी सूद ने कहा कि  जल की उपलब्धता दिनोंदिन कम होती जा रही है, और जो उपलब्ध है वह तेजी से दूषित हो रहा है।
 
बहुत से उपयोगकर्ता पानी को व्यर्थ बहाते हैं। यदि ऐसा चलता रहा तो पानी की कमी के कारण एक दिन समाज में गंभीर स्थितियां बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने लिए पानी तो बचाना ही होगा, पेड़- पौधों और जीव- जंतुओं के लिए भी जल संरक्षण के लिए सोचना हमारा ही काम है।
 
पौधरोपण के साथ- साथ जल संरक्षण के लिए भी सभी को मिलकर सार्थक प्रयास करते हुए कदम बढ़ाने होंगे, तभी जल संरक्षण हो सकेगा। इस दौरान सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि पानी के प्रति जागरूक होना वर्तमान की सबड़े बड़ी आवश्यकता है। वर्तमान परिवेश में जल का संरक्षण नहीं किया गया तो समाज को भयंकर स्थितियों का सामना करना पड़ेगा ।
 
प्रेस क्लब सोलन के प्रधान मनीष शारदा ने मुख्यातिथि व प्रेस क्लब सोलन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सोलन समय समय पर ऐसे समाजिक कार्यकमों का आयोजन करता रहता है ताकि सभी अपना समाजिक दायित्व समझे । उन्होंने कहा कि  पानी की गति को धीमा करना, जहां पानी दौड़ रहा है उसे चलने पर मजबूर करना, उसे रोकना और जहां पानी रुका है। उसे जमीन के अंदर जाने का रास्ता देना।
 
जल संरक्षण की यही परिभाषा है। हर किसी को जल के महत्व को समझना होगा। इस दौरान  संदीप शर्मा सुनील कुमार,विशाल,दीपक शर्मा , अजय भाटिया, भूपेंद्र ठाकुर,सौरभ शर्मा, भावना,वासु, मुकुल देव राक्षपति, मनोज ठाकुर,योगेश शर्मा,राजन अरोड़ा, हेमंत शर्मा,ललित कश्यप, दुली चंद,विनोद कुमार, राकेश,विकास सहित अन्य मौजूद रहे ।