सिरमौर के चंबीधार स्कूल के 40 बच्चों ने एनएफसीआई में लिया प्रशिक्षण

सिरमौर जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल चंबीधार के 40 स्कूली बच्चों ने सोलन स्थित एनएफसीआई इंस्टीट्यूट में टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी का तीन दिन का प्रशिक्षण

सिरमौर के चंबीधार स्कूल के 40 बच्चों ने एनएफसीआई में लिया प्रशिक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   18-02-2022
 

सिरमौर जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल चंबीधार के 40 स्कूली बच्चों ने सोलन स्थित एनएफसीआई इंस्टीट्यूट में टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी का तीन दिन का प्रशिक्षण लिया। 

चंबीधार स्कूल में वोकेशनल एजूकेशन लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अध्यापक हरबंस लाल व रीतू ठाकुर की देखरेख में यह प्रशिक्षण लिया। एनएफसीआई के प्रशिक्षक विशाल शर्मा ने बच्चों को एनएफसीआई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि यह इंस्टीट्यूट किस प्रकार कार्य करता है और इसमें कौन-कौन से विभाग है। उन्होंने यह भी बताया कि इस इंस्टीट्यूट से शिक्षा ग्रहण करने के बाद कैसे युवा रोजगार से जुड़ सकते हैं। पर्यटन के बारे में बच्चों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर आईटी की सुनीता शर्मा ने भी बच्चों को आईटी के बारे में जानकारी दी।