सिरमौर में 28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के लिए कर सकेगे पंजीकरण

सिरमौर में 28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के लिए कर सकेगे पंजीकरण

होम आइसोलेशन की निगरानी व पर्यवेक्षण के लिए सभी स्वास्थ्य ब्लॉक में गठित की टीम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   27-04-2021

सिरमौर मे 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए पंजीकरण 28 अप्रैल, 2021 से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0पराशर ने दी।

उन्होने बताया कि इस वैक्सीन को लगाने से पूर्व कोविड पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा तथा बिना पंजीकरण के कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

जिला में होम आइसोलेशन में  रह रहे लोगों की निगरानी व पर्यवेक्षण के लिए टीम गठित की गई है। यह टीम संबंधित क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे कम से कम 10 लोगों का निरीक्षण करेगी और उपचार प्रोटोकॉल के पालन का आकलन व प्रतिक्रिया भी दर्ज करेगी। 

इसके अतिरिक्त संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी मरीजों को घर तक दवा व अन्य सभी आवश्यक चिकित्सा संबंधी सामग्री घरद्वार तक पहुंचाना सुंनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या  आने पर गठित टीम के सदस्यों से सम्पर्क कर सकेगे। 

शिलाई स्वास्थ्य ब्लॉक  के अतंर्गत डॉ0 प्रेम कुमार मोबाईल नम्बर 70188-00174  व हीरा सिंह  क्षेत्र क्यारी गुन्डाह, डॉ0 राहुल कौन्डल व रघुंवीर सिंह मोबाईल नम्बर 70181-80723, 9816264736 क्षेत्र पीएचसी टीम्बी, डॉ0 अभय राणा व लायक राम चौहान मोबाईल नम्बर 82193-39493, 9418230915, क्षेत्र पीएचसी नैनीधार, रोहनाट, डॉ0 प्रवीण व सुनील कटवाल मोबाईल नम्बर 9736456096, 9817164309 क्षेत्र सीएचसी शिलाई सम्पर्क कर सकते है।

इसी प्रकार धगेड़ा स्वास्थ्य ब्लॉक में डॉ0नेहा(9805531083), डॉ0 छवी 9736762753, शारदा बंसल, मीरा और सभी शहरी क्षेत्र के सभी आशा वर्करों को नाहन के आसपास के क्षेत्र दिए गए है। 

इसी प्रकार डॉ0 अश्वनी 8628099090 व विशाल 7018514731 को धगेडा शम्भूवाला के आसपास का क्षेत्र, डॉ0 कृतिका 8219950190 व केवल कृष्ण 9805922016 को शम्भुवाला, डॉ0 प्रदीप शर्मा 6230174501 व संदीप 7018123150 को जमटा के आसपास का क्षेत्र, डॉ0 सौरव मीनास 9805788357 व हीरा लाल 9418018848 को बर्मापापड़ी, मिरपुर कोटला व त्रिलोकपुर और ओद्योगिक क्षेत्र कालाआम्ब, डॉ0 काम्या गुप्ता 8350839668 व रीता श्रीवास्तव 9816936412, त्रिलोकपुर, मोगीनंद क्षेत्र, डॉ0 नेहा बहादुर 9805531083 व रीता श्रीवास्तव 9816936412 को सुरला व अतिरिक्त नाहन का क्षेत्र, डॉ0 वासुदेव 94599800958 व कुलवन्त 9816599009 को परारा व अन्य अतिरिक्त क्षेत्र, डॉ0 गुरूविन्द्र कौर 7018070017 व नवेज अनसारी 8219492029 को बनेठी व अन्य अतिरिक्त क्षेत्र दिया गया है।

इसी प्रकार पांवटा चिकित्सा खंण्ड में डॉ0 रशवी 7018385453 व मनोहर लाल 8219617471 को सीएचसी राजपुर क्षेत्र सबरतन जबेन 9805817907 व पीएच संदेश मीतल 9736135470, पीएचसी कफोटा का क्षेत्र, डॉ0 भरत शर्मा 7018604823 व हेमन 7018186370, पीएचसी जखाना क्षेत्र, डॉ0 नैना सोनी 9459257328 व रणजीता 884654001, सीएचसी पांवटा का क्षेत्र डॉ0 नरमता अत्री 9459030809 व दिशा 821990242 को पीएचसी माजरा का क्षेत्र, डॉ0 रामा 8628985948 , आभा 8219684808  को पीएचसी सतौन का क्षेत्र दिया गया है।

इसी प्रकार पच्छाद चिकित्सा खंण्ड में डॉ0 सचिन 9805969100 व प्रेम लाल 7817124557, अजय कुमार 9418151662 को सराहा क्षेत्र, डॉ0 मनीका बसीम 8219948200 व नरेश कुमार और रणजीत सिंह 9418228085 को सराहां के आसपास का क्षेत्र डॉ0 आदिगुप्ता 9805421277 व राजेश भारद्धाज 9817192926, सुखदर्शन 9816071215 को राजगढ क्षेत्र, डॉ0 नरेन्द्र मेहता 9418842520 व राजेश शर्मा 9418916670 को राजगढ के आसपास के क्षेत्र निगरानी व पर्यवेक्षण के लिए आबंटित किए गए है।

उन्होंने  जिलावासियों से अपील करते हुए कहा  कि कोरोना संक्रमण का यह स्ट्रेन काफी घातक है इसलिए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करना होगा तभी इस वायरस से बचा जा सकता है।