सिरमौर में 31 मार्च तक बनाए जाएगें आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड : डॉ परुथी

सिरमौर में 31 मार्च तक बनाए जाएगें आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड : डॉ परुथी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-03-2021

जिला में  31 मार्च 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड (स्वास्थ्य कार्ड) बनाये जा रहे है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0परुथी ने दी। उन्हानें सभी छूटे पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है कि इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा ले, ताकि बीमारी के समय उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े और योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके ।

उन्हानें बताया कि सभी विभागों को लाभार्थीयों कि सूचि भेजी गई है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी अपनें नजदीकी लोक मित्र केन्द्र में भी गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए सभी जरुरी दिशा निर्देश सबन्धित विभागो (खण्ड विकास अधिकारीयों, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों और पचायती राज विभाग के अधिकारीयों और कर्मचरियों) को जारी किये गये है ताकि योजना के पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य समय पर पूरा हो सके।

उन्हानें बताया कि जिला सिरमौर के 31156 परिवार  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूचि में शामिल है जिसमें से 26893 परिवार गोल्डन कार्ड (स्वास्थ्य कार्ड) के लिए पंजीकरण करवा चुके है। स्वास्थय विभाग द्वारा अभी तक 77376 गोल्डन कार्ड भी जारी कर  दिए गए है। उन्हानें बताया कि शेष परिवार भी 31 मार्च से पहले अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।

 जन आरोग्य योजना  के अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान किया जा रहा है जिससे लोग  अपनी बीमारी का अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक आशुतोष  सेे मोबाइल न० 88949 -21854 पर सम्पर्क कर सकते हैं।