सिरमौर में आफत की बारिश , भूस्खलन की चपेट में आने से दुधारू गाय समेत तीन मवेशियों की मौत....

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में लगातार हो रही जानलेवा बरसात के बीच यहां जनजीवन अस्त व्यस्त है हालात ऐसे हैं कि बेमौसमी बरसात से काफी नुकसान हो

सिरमौर में आफत की बारिश , भूस्खलन की चपेट में आने से दुधारू गाय समेत तीन मवेशियों की मौत....
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  02-06-2023
 
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में लगातार हो रही जानलेवा बरसात के बीच यहां जनजीवन अस्त व्यस्त है हालात ऐसे हैं कि बेमौसमी बरसात से काफी नुकसान हो गया है। लगातार भारी बरसात के बीच उप तहसील हरिपुरधार के तहत ग्राम पंचायत भलाड भलोना मे विगत दिन भलोना मे धर्मपाल पुत्र हीरालाल शर्मा की दो गाय, एक बछडा और एक बड़ी बछडी मलबे के जद मे गई। 
 
 
 
जानकारी के अनुसार गत रात हुई भारी बारिश से भलोना गांव के धर्मपाल शर्मा के गौशाला के पीछे से भारी भूसखलन हुआ जिससे इनकी एक दूध देने वाली गाय , एक बड़ी बछडी और एक बछडा मलबे की चपेट मे आने से मर गए । ज़ब की एक गाय काफी घायल हुई है जिससे धर्मपाल को काफी नुकसान पहुंचा है। 
 
 
 
बाकि जहां यह  गौशाला थी उसके ऊपर एक कमरा था यह मलबे की चपेट मे आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वेटनरी व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने पहुंची तथा गांव के लोग बचाव कार्य में जुटे। प्रशासन ने हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेज दी है।