यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-10-2022
गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुनाल सत्यार्थी के नेतृत्व में गठित पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट दल द्वारा गत 24 से 26 सितम्बर 2022 को हुई भारी बरसात से हुए नुकसान का आज जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर जाकर आंकलन किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि पोस्ट डिजास्टर नीड एससमैन्ट दल ने जिला सिरमौर के बडू साहिब में बादल फटने के कारण जल शक्ति तथा लोक निर्माण विभागों की प्रभावित हुई विभिन्न योजनाओं व भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निरीक्षण व आंकलन किया। बडु साहिब के इटरनल विश्वविद्यालय और खैरी में बनेठी-बागथन-राजगढ़ (बीबीआरसी) सड़क का भी निरीक्षण किया।
इसके पश्चात दल द्वारा श्री रेणुका जी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल, सड़क विद्युत परियोजनायों का भी आंकलन किया गया। कुनाल सत्यार्थी ने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए की वह जिला में बरसात से हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट 04 अक्तूबर 2022 तक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला को भेजना सुनिश्चित करें ताकि इसे समय पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को प्रेषित किया जा सके।
इस दौरान उपमंडल दण्डाधिकारी पच्छाद डाॅ संजीव धीमान, जिला प्रशासन द्वारा दल के साथ नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनकर शर्मा, जल शक्ति, लोक निमार्ण तथा विद्युत विभाग के अधिकारी तथा जिला समन्वयक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राजन कुमार दस्तावेज समन्वयक अरविंद चैहान भी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात, दल द्वारा पांवटा साहिब में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर राम कुमार गौतम तथा उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन के साथ बैठक की गई और जिला में हुए नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई।