सरहानीय कार्य : सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने 56 यूनिट रक्त किया एकत्रित

सेवा संस्कार समर्पण के ध्येय से समाज में सेवा कार्य करने वाले समाज सेवी संगठन सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और सेवार्थ विद्यार्थी के संयुक्त तत्वावधान में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सरहानीय कार्य : सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने 56 यूनिट रक्त किया एकत्रित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-09-2022

सेवा संस्कार समर्पण के ध्येय से समाज में सेवा कार्य करने वाले समाज सेवी संगठन सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और सेवार्थ विद्यार्थी के संयुक्त तत्वावधान में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

ट्रस्ट के सचिव डॉ सुरेंद्र शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और हमें ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज में अग्रिम पंक्ति में रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद देश के अनेकों कोने में आज के दिन ही एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।

इससे पूर्व परिषद ने देश में रक्तदान शिविरों में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए हिमाचल प्रदेश में भी अनेकों स्थानों में परिषद ने सेवार्थ विद्यार्थी और ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। 

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश शर्मा, कार्यक्रम प्रमुख चंद्रकांत शर्मा जी ने शिरकत की। इस दौरान कुल 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।