सोलनके ब्वॉयज स्कूल में नई शिक्षा नीति पर संवाद बैठक का आयोजन
सोलन शहर के उत्कृष्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) में नई शिक्षा नीति पर संवाद बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल दीक्षा शर्मा ने की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 06-06-2022
सोलन शहर के उत्कृष्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) में नई शिक्षा नीति पर संवाद बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल दीक्षा शर्मा ने की। संवाद बैठक में स्कूलों की एसएमसी प्रतिनिधियों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने हिस्सा लिया।
हिमाचल प्रदेश, देश में नई शिक्षा सबसे पहले लागू करने वाला अग्रणी राज्य की श्रेणी में शामिल है। इसी कड़ी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल दीक्षा शर्मा ने नई शिक्षा नीति, शिक्षार्थी , शिक्षक और अभिभावक के समन्वय का शिक्षा में महत्व , बच्चों की ऑन लाइन या ऑफ लाइन शिक्षा में बेहतर शिक्षा प्रणाली, मूल्यांकन की पद्धति, प्रगति रिपोर्ट, गैप लार्निं, एसएमसी ओरियटेशन, मोबाइल के सदुपयोग, नशे की आदत से बचाव, गुणात्मक शिक्षा और इसके लिए आधारभूत आवश्यकताओं जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए अभिभावकों से इन पर संवाद किया गया।
एसएमसी का भी किया गठन
इस मौके पर ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन की एसएमसी का गठन प्रिंसिपल दीक्षा शर्मा की देखरेख में किया गया। इसमें ऊषा राठौर को प्रधान बनाया गया। इसके अलावा मदन लाल, मीरा चौहान, रीना, नीतू देवी,सुफमा आजाद,, निशा ठाकुर बनिता देवी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।