संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में अब मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा बंद 

संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में अब मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    14-08-2020

हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल के संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में अब मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा बंद कर दी गई है। ऐसा करने वाला यह जिले का पहला उपमंडल होगा। 

अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को अब अपने खर्चे पर संस्थागत क्वारंटीन होना पड़ेगा। सुजानपुर प्रशासन ने बाकायदा इसके लिए दरें भी निर्धारित कर दी हैं। अगर व्यक्ति प्रशासन की देखरेख में क्वारंटीन होना चाहता है तो उसके लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं। 

अगर कोई अपने स्तर पर किसी होटल या अन्य स्थान पर रहना चाहता है तो उसका खर्चा उस व्यक्ति को खुद वहन करना होगा और दरें भी खुद निर्धारित करनी होंगी। सुजानपुर उपमंडल में अभी जो भी कोई बाहर से आ रहा था, उसे प्रशासन निशुल्क रहने-खाने की सुविधा दे रहा था।

शहर के दोनों विश्रामगृह में रहने की निशुल्क व्यवस्था की जा रही थी। अगर कोई अपने स्तर पर होटल या अन्य जगह रहना चाहता था तो वह उसका खर्चा खुद वहन कर रहा था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति सुजानपुर उपमंडल में बाहर से आता है तो उसे विश्रामगृह में रहने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। 

साथ ही खाने का खर्चा अलग से देना पड़ेगा। प्रशासन ने प्रतिदिन के हिसाब से एक व्यक्ति के लिए 550 रुपये दर निर्धारित की है। इसमें 400 रुपये कमरे का किराया और 150 रुपये प्रतिदिन भोजन का लिया जाएगा। 

सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि प्रति व्यक्ति 550 रुपये की दर निर्धारित की गई है। इसमें 400 रुपये कमरे और 150 रुपये खाने का लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब परिवार से संबंध रखता होगा तो उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।