सेहतमंद बनेगी जनजातीय इलाकों की जनता, एक हफ्ते के भीतर 300  डॉक्टरों की होगी तैनाती 

प्रदेश सरकार ने वीरवार को कहा कि राज्य के सुदूर और दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए वहां जल्द ही 300 चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी

सेहतमंद बनेगी जनजातीय इलाकों की जनता, एक हफ्ते के भीतर 300  डॉक्टरों की होगी तैनाती 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर       22-09-2022

प्रदेश सरकार ने वीरवार को कहा कि राज्य के सुदूर और दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए वहां जल्द ही 300 चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सकों की तैनाती सुदूर स्वास्थ्य केंद्रों में की जा रही है। 

परिणाम घोषित हो चुका है और एक सप्ताह के अंदर चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलेगी जिन्हें चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार इस संबंध में विभागीय प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 50 डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने और कई मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने की भी मंजूरी प्रदान की जा रही है। 

राज्य के सुदूर इलाकों के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों की भारी कमी है। इससे रोगियों को साधारण इलाज कराने के लिए भी जिला अथवा चिकित्सा कॉलेज जाना पड़ता है। राज्य में कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां एक भी डॉक्टर नहीं है और रोगियों का इलाज फार्मासिस्टों द्वारा किया जाता है।