सड़क सुरक्षा हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व : के.सी. चमन
सोलन में प्रचार-प्रसार वाहन एवं बाईक रैली को रवाना कर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-01-2021
उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने एतिहासिक ठोडो मैदान से प्रचार-प्रसार वाहन एवं बाईक रैली को रवाना कर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलवाई।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि 18 जनवरी, 2021 से 17 फरवरी, 2021 तक पूरे प्र्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह का शभारम्भ किया।
के.सी. चमन ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य जन-जन को सड़क एवं यातायात सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमोें की जानकारी देने के साथ-साथ दुघर्टना की स्थिति में संवेदनशीलता अपनाने के लिए प्रेरित भी करना है।
उन्होंने कहा कि दुघर्टना की स्थिति में समय पर प्राप्त चिकित्सा सहायता बहुमूल्य मानवीय जीवन बचाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुघर्टना में घायल व्यक्ति की सहायता के विषय में आज भी लोगों को अनेक भ्रान्तियां है और इनके निवारण की और ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है और इस दिशा में सरकार एवं जिला प्रशासन को आमजन का नियमित सहयोग अपेक्षित है। वाहन चलाते समय अथवा सड़क पर पैदल चलते समय हम छोटेे-छोटे नियमों को अपनाकर स्वंय भी सरक्षित रह सकते हैं तथा अन्य की सुरक्षा मे भी सहायक बन सकते हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सदैव यातायात नियमों का पालन करें और व्यापक एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए प्रशासन तथा पुलिस को सहयोग प्र्रदान करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहें तथा सदैव हैल्मेट पहन कर ही दोपहिया वाहन चलाएं।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेेश सिंघा ने सभी का स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा माह के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता माह में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा सड़क सुरक्षा उपायों से अवगत करवाया जाएगा।
रेडियो हिल्स सोलन के कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी प्रदान की गई।
उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा, जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।