हृदय रोगियों के लिए पांवटा साहिब में मैगा कैंप का होगा आयोजन 

हृदय रोगियों के लिए पांवटा साहिब में मैगा कैंप का होगा आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   25-02-2021

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेण्टर , पौंटा साहिब में 26 -27 -28 फरवरी 2021 को हृदय रोगियों के लिए मैगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  इस कैंप में हृदय सम्बंधित बीमारियों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श दिया जायेगा। साथ ही टैस्टों पर विशेष छूट दी जा रही है।  

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक  डॉ दिनेश बेदी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेण्टर , पौंटा साहिब में तीन दिवसीय हृदय जांच का मैगा कैंप लगाया जा रहा है।  

इस कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी , साथ ही विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श दिया जाएगा।  इन तीन दिनों में हृदय से जुड़े टैस्टों पर विशेष छूट दी जाएगी। जिसमें इको कार्डिओ ग्राफी, टीएमटी, होल्ट्र व अन्य सभी तरह के टैस्टों पर विशेष छूट दी जायेंगे। 

इसके साथ हृदय सम्बंधित ऑपरेशन के प्रोसीजर जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंटिंग, पेसमेकर आदि किफायती दरों पर किये जाएंगे। उन्होंने ने बताया की इस तीन दिवसीय कैंप में विशेषज्ञों की टीम जिन में डॉ जगजीत सिंह सोढ़ी कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ एम इस कोहली कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ राघव फिजीशियन, डॉ जी पि दिवेदी फैमिली फिजिशियन मौजूद होंगें। जिनसे रोगी जांच एवं परामर्श ले सकेंगे।  

डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की हमारा उदेशय है की हम सिरमौर वासियों को बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा सके और वो भी बेहद किफायती दरों पर। इसी दिशा में बढ़ते हुए इस मैगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेण्टर , पौंटा साहिब में तीन दिन तक ये सभी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।  पौंटा साहिब एवं आस पास के लोग इस मैगा कैंप में पहुँच कर अपनी स्वास्थ्य की जांच करवा सकते है।  

जिन टैस्टों के लिए पंचकूला - चंडीगढ़ जाना पड़ता था अब वो सभी टेस्ट यहीं अपने शहर में करवा सकते है। श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेण्टर, पौंटा साहिब में हृदय सम्बंधित रोगों के साथ-साथ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज जैन भी मौजूद रहेंगे। बच्चों सम्बंधित बिमारियों के लिए भी पांवटा वासी आ सकते है।