हादसा : नशे में धुत ट्रैक्टर ने ढाई साल की बच्ची को कुचला, हायर सेंटर रैफर
पांवटा के रामपुर घाट में एक ट्रैक्टर चालक ने ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया। बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया,लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर....
पांवटा साहिब में थमने का नाम नही ले रहे सड़क हादसे, रामपुर घाट में हुआ हादसा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 12-11-2021
उपमंडल पांवटा साहिब में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसे में कोई किसी अपने को खो रहा है इसी कड़ी में पांवटा के रामपुर घाट में एक ट्रैक्टर चालक ने ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया।
बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया,लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया ।
अस्पताल सूत्रों के मुताबित ढाई साल की नन्ही छाया को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे किशन निवासी रामपुरघाट पांवटा साहिब ने बताया कि उसकी ढाई साल की बेटी छाया घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया।
बच्ची की हालत देख आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बच्ची के परिजन उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रैफर कर दिया।
रोते बिलखते किशन ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक ने शराब के नशे में दुर्घटना को अंजाम दिया है। जिसको ट्रेक्टर चलाने तक का कोई पता नही था कि वह किस दिशा में ट्रेक्टर चला रहा है ।
उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने दुर्घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पांवटा पुलिस को इस हादसे के बारे में सवा दस बजे के करीब सूचना मिली जिसके बाद कार्यवाही शुरू की गई हालांकि पुरुवाला थाना में मामला दर्ज किया गया है ।
पुरुवाला पुलिस का कहना है कि बिना नम्बर प्लेट वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है। जहां आज दो बिना नम्बर प्लेट के ट्रेक्टर बांड किये गए हैं तो वहीं उक्त ट्रेक्टर के खिलाफ कार्यवाही जारी है ।
अब देखना यह होगा कि आखिर कब पुलिस बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर लगाम कसेगी। क्योंकि अक्सर मीडिया में भी इन खबरों को प्रमुखता से उठाया जाता है। बावजूद इसके भी धरातल पर पुलिस के द्वारा नाममात्र की ही कार्यवाही नजर आती है।