हिमाचल: अब रेडियो से भी जल्द शुरू होगी घर बैठे विद्यार्थियों की पढ़ाई

हिमाचल: अब रेडियो से भी जल्द शुरू होगी घर बैठे विद्यार्थियों की पढ़ाई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16 April 2020

हिमाचल में स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई जल्द रेडियो से भी शुरू होगी। शिमला एफएम ने शिक्षा निदेशालय को एक घंटे का स्लॉट देने की हामी भरी है।

दूरदर्शन और व्हाट्सऐप के साथ अब रेडियो से भी विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाए जाएंगे। रेडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा वार और विषय वार पढ़ाई करवाई जाएगी।

बच्चों को होमवर्क नोट करवाया जाएगा। फोन इन प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों की शंकाओं से संबंधित सवाल अलग से पूछे जाएंगे। एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान इन सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

पढ़ाई में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए रेडियो का भी इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, इस तकनीक को कब से शुरू किया जाएगा। यह अभी प्रदेश सरकार के विचाराधीन है।

सरकार से मंजूरी मिलते ही इस तकनीक से भी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब दो लाख विद्यार्थियों की शुक्रवार से दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई शुरू करवा दी जाएगी।

हर घर पाठशाला अभियान के तहत अब रोजाना सुबह 10 से एक बजे तक दूरदर्शन के स्थानीय चैनल से इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई करवाई जाएगी। गुरुवार को इसका ट्रायल किया गया।

ट्रायल के दौरान कुछ विषयों के वीडियो प्रसारित किए गए। उधर, नौवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की व्हाट्सऐप के माध्यम से पढ़ाई का ट्रायल भी वीरवार से शुरू हो गया है।

तीन दिनों तक विद्यार्थियों को ड्रांइग और कोरोना वायरस से बचाव की सामग्री भेजी जाएगी। बीस अप्रैल से सिलेबस से संबंधित डिजिटल सामग्री भेजी जाएगी।

समय दस से बारह वाला, हर घर बने पाठशाला अभियान के तहत वीरवार से पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई भी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई।

अभियान के पहले दिन करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को व्हाट्सऐप के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजी गई। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार की गई माइक्रो वेबसाइट पर भी गुरुवार शाम तक करीब 19 लाख व्यूज पाए गए। इस वेबसाइट से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई संबंधित सामग्री को डाउनलोड कर सकते हैं।