हिमाचल के लिए राहत की खबर, सभी 111 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव

हिमाचल के लिए राहत की खबर, सभी 111 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-04-2020

हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की खबर आई है। प्रदेश में गुरुवार को 111 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में कुल 773 लोगों की जांच की जा चुकी है।

अभी तक प्रदेश में कुल 5035 लोगों को निगरानी में रखा गया हैं। इनमें से 2556 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और स्वस्थ हैं।  

उधर टांडा में भर्ती ऊना से लाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों की सात दिन बाद ली गई दूसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब सात दिन बाद दोबारा उनके सैंपल लिए जाएंगे।

अगर फिर रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यह मरीज मंडी और सुंदरनगर के रहने वाले हैं। ये लोग ऊना जिले की नकड़ोह मस्जिद में ठहरे थे।

अभी टांडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच है। इससे पहले  कांगड़ा जिले के 63 साल की महिला समेत दो मरीज टांडा में ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज दम तोड़ चुका है। 

चैरिटी अस्पताल भोटा जिला हमीरपुर, एसएस मेमोरियल आशीर्वाद अस्पताल चंबा, नागरिक अस्पताल सराहां जिला सिरमौर एवं अग्रवाल अस्पताल ज्वालामुखी जिला कांगड़ा को समर्पित सेकेंडरी केयर अस्पताल के रूप मे अधिसूचित किया गया है। इनमें कोरोना संदिग्ध मरीजों का उपचार होगा।