हिमाचल की सीमा पर छोड़े जा रहे पंजाब के लावारिस पशु, स्वारघाट में ग्रामीणों ने पकड़ी पिकअप

उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत री के गांव खुराणी के ग्रामीणों ने पशु छोड़ते पंजाब नंबर की एक पिकअप को पकडक़र स्वारघाट पुलिस के हवाले किया

हिमाचल की सीमा पर छोड़े जा रहे पंजाब के लावारिस पशु, स्वारघाट में ग्रामीणों ने पकड़ी पिकअप

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    11-03-2023

उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत री के गांव खुराणी के ग्रामीणों ने पशु छोड़ते पंजाब नंबर की एक पिकअप को पकडक़र स्वारघाट पुलिस के हवाले किया है। खुराणी गांव का एक ट्रक चालक युवक सतीश कुमार देर रात अपना ट्रक अनलोड करके आया और उसे सडक़ किनारे खड़ा करने के बाद ढाबे पर खड़ी अपनी बाइक पर घर की ओर चल दिया। 

जब युवक गांव की संपर्क सडक़ पर पहुंचा, तो देखा कि रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर 2 लोग पिकअप नंबर (पीबी 65 एएन 2299) से गाय को उतार रहे थे, जो कि उन्हें देखने के बाद फरार हो गए। युवक ने भी गांववालों को फोन किया और ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाने वाले रास्तों पर घेरा डाल दिया। 

इसके बाद पिकअप गाड़ी को डड़वाल नामक स्थान पर चालक समेत पकड़ लिया गया, लेकिन पिकअप में बैठा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया, जो कि पशु व्यापारी बताया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने स्वारघाट पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पिकअप सहित पकडक़र थाने ले जाया गया। 

आरोपी पिकअप चालक की पहचान अजय कुमार गांव प्लाटा तहसील आनंदपुर साहिब जिला रुपनगर पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी श्री नयना देवी विक्रांत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 डी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।