हिमाचल प्रदेश के 65 निजी अस्पतालों में फ्री होगा कोरोना मरीजों का ईलाज 

हिमाचल प्रदेश के 65 निजी अस्पतालों में फ्री होगा कोरोना मरीजों का ईलाज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-05-2021

हिमाचल प्रदेश के 65 निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीज भर्ती होंगे। आने वाले दिनों में अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इन अस्पतालों में भी मरीजों का निशुल्क उपचार होगा, क्योंकि इन अस्पतालों को भुगतान सरकार करेगी। 

स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल प्रबंधनों को पत्र भेजकर अस्पताल में बिस्तर क्षमता के बारे में पूछा है। 20 या इससे अधिक बिस्तर क्षमता होने पर इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। 

सरकारी अस्पतालों के कोरोना वार्ड पैक होने की स्थिति में नए आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रशासन ने निजी अस्पतालों के लिए शिफ्ट करेगा। 

हिमाचल में इस समय 36 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज घरों में आइसोलेट हैं, लेकिन गंभीर होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। 

इसके अलावा सरकारी अस्पतालों के कोरोना वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन मरीजों को शिफ्ट करने से मना कर रहे हैं।

हिमाचल में कोरोना मरीजों की मौतों पर अंकुश नहीं लग रहा है। जिला कांगड़ा में इस समय सबसे ज्यादा करीब 650 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि जिला शिमला में 461 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 

अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज भर्ती किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां करने को कहा है।

तीन-चार दिन से कोरोना मरीजों की संख्या कम और ठीक लोगों की संख्या ज्यादा हो रही है। - अमिताभ अवस्थी, स्वास्थ्य सचिव

राज्य सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी कोरोना रोगियों का कोविड के लिए समर्पित इंपैनल निजी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार का निर्णय लिया है।

इसके तहत सूबे में चिह्नित कोविड डेडिकेटिड अस्पतालों में सामान्य बेड से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा निशुल्क मिलेगी।

प्रदेश में आयुष्मान के तहत 4.16 लाख और हिमकेयर योजना के तहत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं। सीएम हिमाचल के पेज पर इसकी जानकारी प्रदेश सरकार ने साझा की है। 

निजी अस्पतालों में 1200 रुपये में होने वाली आरटीपीसीआर टेस्ट, 300 रुपये में होने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) दोनों योजनाओं के तहत पात्र लोगों के निशुल्क होंगे।

इसके अतिरिक्त हाई डेंसिटी यूनिट जिसके निजी अस्पताल 3000 रुपये, रूटीन वार्ड जिसके 2000 रुपये प्रतिदिन, वेंटिलेटर के बिना आईसीयू जिसका 5000 रुपये प्रतिदिन, वेंटिलेटर के साथ आईसीयू जिसका 6500 प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करते हैं, यह सब सुविधा निशुल्क मिलेगी।