हिमाचल प्रदेश में अब तक 36,008 मतदाताओं ने डाक से डाले वोट
प्रदेश में डाक मतपत्र के माध्यम से कुल 2852 मत डाले गए। अब तक कुल 36,008 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 29433 मतदाता, 5997 दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं के 578 मतदाता शामिल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-11-2022
प्रदेश में डाक मतपत्र के माध्यम से कुल 2852 मत डाले गए। अब तक कुल 36,008 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 29433 मतदाता, 5997 दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं के 578 मतदाता शामिल हैं। यह जानकारी चुनाव विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां दी।
वहीं, चंबा जिले में 1298, कांगड़ा में 6428, लाहौल-स्पीति में 246, कुल्लू में 2632, मंडी में 9382, हमीरपुर में 2533, ऊना में 2290, बिलासपुर में 2911, सोलन में 1916, सिरमौर में 1513, शिमला में 4536 तथा किन्नौर में कुल अब तक 323 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मत डाले जा चुके हैं।