हिमाचल में 17 कोरोना पॉजिटिव, कांगड़ा में पिता-पुत्र और दो साल का मासूम भी संक्रमित

हिमाचल में 17 कोरोना पॉजिटिव, कांगड़ा में पिता-पुत्र और दो साल का मासूम भी संक्रमित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-05-2020

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 मामले सामने आए हैं। इनमें आठ मामले कांगड़ा, चार सोलन, चार हमीरपुर और एक कुल्लू से है।सोलन जिले में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 258 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें यह चार पॉजिटिव पाए गए हैं।

चारों सैंपल नालागढ़ के गोइला पन्नर व परवाणू से एक-एक जबकि चंडी ब्लॉक के बनलगी से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रेवल हिस्ट्री तलाश रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।

कांगड़ा जिले के दाड़ी में 30 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर तहसील क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति और उसका 17 साल का बेटा, नूरपुर तहसील क्षेत्र का 47 वर्षीय व्यक्ति और उसका नौ साल का बेटा, नूरपुर का दो साल का मासूम बच्चा और खुंडिया तहसील क्षेत्र का 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।

सभी 27 मई को दिल्ली से लौटे हैं। सभी को ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इन्हें कोविड अस्पताल बैजनाथ में शिफ्ट किया जा रहा है। मुंबई से माता पिता के साथ लौटा 6 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह परौर में संथागत क्वारंटीन था। बच्चे की मां पहले ही पॉजिटिव है जिसका कोविड अस्पताल डाड में उपचार चल रहा है।

बच्चे को भी कोविड अस्पताल डाड में शिफ्ट किया जा रहा है। कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र का 65 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से लौटा है। डीसी ऋचा वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। जिला हमीरपुर में रविवार को चाचा और भतीजा समेत चार नए कोरोना संक्रमित के सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमितों में 27 मई को दो लोग नोएडा से लौटे हैं, जिन्हें बकारटी में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। जबकि 25 मई को दिल्ली से लौटी महिला और 25 मई को दिल्ली से ही लौटे पुरुष को भोरंज के भरेड़ी में संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।

चारों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही इनके प्राथमिक संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा नोएडा से एक टैक्सी से आए थे, जो इन्हें हमीरपुर में छोड़ने के बाद वापस लौट गई। इन चार नए मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है।

इनमें 28 कोरोना संक्रमित गत दिवस कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार के दौरान ठीक होकर सकुशल घर भी लौट गए हैं। जबकि गलोड़ निवासी अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिला में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 है।

वहीं लॉकडाउन के दो माह बाद भी हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों में प्रदेश में 111 मामलों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 87 कोरोना संक्रमितों के साथ कांगड़ा और तीसरे स्थान पर अभी तक ऊना जिला ही है, जहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 है। प्रदेश में कुल 330 कोरोना संक्रमितों में से सक्रिय मामले 212 हैं। जबकि 109 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा महज पांच है।