हिमाचल में अब नहीं होगी सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर, आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने सरकारी कर्मचारियो के ट्रांसफर पर रोक लगाई गई है। सरकार ने बजट सत्र तक सूबे के सभी विभागों में तबादलों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

हिमाचल में अब नहीं होगी सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर, आदेश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  21-01-2022

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने सरकारी कर्मचारियो के ट्रांसफर पर रोक लगाई गई है। सरकार ने बजट सत्र तक सूबे के सभी विभागों में तबादलों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
 
आदशों के अनुसार सभी विभागों , निगमों और बोर्डों में तबादले नहीं हो पाएंगे। कार्मिक विभाग ने आदेश  जारी किए हैं। कार्मिक विभाग के अंडर सेक्रेटरी के आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र के अंतिम दिन तक तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
 
इस दौरान किसी भी विभाग और बोर्ड में तबादले और एडजस्टमेंट नहीं होगी। आदेशों की कॉपी में साफ लिखा गया है कि केवल रेयर मामलों में ही तबादला होगा। साथ ही मेडिकल ग्राउंड या फिर सीएम की मंजूरी के बाद ही किसी भी कर्मचारी की ट्रांसफर की जाएगी।