हिमाचल में दो और नए कोरोना पोसिटिव, संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 54 पहुंचा

हिमाचल में दो और नए कोरोना पोसिटिव, संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 54 पहुंचा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-05-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले आए हैं। दोनों ही हिमाचल के निवासी नहीं हैं। ये दोनों सिर्फ सवारियां छोड़ने हिमाचल आ रहे थे।

एक मंडी के चच्योट तो दूसरा बैैजनाथ सवारियां छोड़ने आए थे। इन्हें बिलासपुर के श्रीनयना देवी और स्वारघाट में क्वारंटीन किया गया था। एंबुलेंस दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रवाना हो गयी है।

जानकारी के अनुसार दोनों कोरोना पॉजिटव पेशे से टैक्सी चालक हैं। एक गुजरात के अहमदाबाद तो दूसरा गुरुग्राम में टैक्सी चालक का काम करता है। एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि दोनों दो दिन पहले स्वारघाट पहुंचे थे।

इनमें से अहमदाबाद वाले के साथ पांच लोग और गाड़ी में थे। वहीं गुरुग्राम वाले के साथ तीन अन्य लोग गाड़ी में बैठे थे। एक को नयना देवी लोनिवि रेस्ट हाउस तो दूसरे को स्वारघाट फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया था।

भले ही दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। दोनों का रेंडम कोरोना टेस्ट लिया गया था जो कि पॉजिटिव निकला। दोनों रेस्ट हाउस में लगभग 32 लोग क्वारंटीन किए गए हैं।

हालांकि सभी अलग-अलग कमरों में है। दोनों के सैंपलों की जांच आईजीएमसी शिमला में की गई। राज्य में अब तक 54 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।

कोरोना से दो की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 19503 लोगों को निगरानी में रखा गया।

इनमें से 7195 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वस्थ्य हैं। राज्य में अब तक 10209 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है।