हिमाचल में नशा माफिया बेलगाम, पांवटा-ऊना-काँगड़ा और  बिलासपुर में धरे नशे के सौदागर 

देव भूमि हिमाचल में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। आलम यह है कि प्रदेश में आये दिन चिट्टा , चरस , गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे है। यदि 24 घंटे की बात करते है तो राज्य में नशा तस्करी के करीब आधा दर्जन मामले सामने आये

हिमाचल में नशा माफिया बेलगाम, पांवटा-ऊना-काँगड़ा और  बिलासपुर में धरे नशे के सौदागर 

यंगवार्ता टीम - पांवटा , ऊना , काँगड़ा , बिलासपुर    05-04-2023

देव भूमि हिमाचल में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। आलम यह है कि प्रदेश में आये दिन चिट्टा , चरस , गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे है। यदि 24 घंटे की बात करते है तो राज्य में नशा तस्करी के करीब आधा दर्जन मामले सामने आये है। पहला मामला जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब में एक बाइक सवार से 15.29 ग्राम स्मैक पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की ईसाइयो नाहन की टीम शम्भू वाला, धौला कुआं, पांवटा साहिब आदि क्षेत्रों में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि शहजाद अली निवासी नवादा अपनी बाइक पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर अपने साथ स्मैक/हेरोइन की खेप लेकर बेचने जा रहा है। 

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शिवनंदन कॉलोनी जामनी वाला मार्ग पर नाका लगाया। इसके बाद बाइक की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को बाइक की विंड शील्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा मिला। जिसमें अन्दर हल्के भूरे रंग का चूर्ण नूमा पदार्थ मिला। जब इसे जांचा तो स्मैक/हेरोइन निकला जिसका तोलने पर कुल वजन 15.29 ग्राम था। 

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। काँगड़ा , दूसरे मामले में जिला कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने 3 नशा तस्करों को पकड़ा है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों से हेरोइन और चरस बरामद हुई है। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन डमटाल में राजीव कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी गांव गन्ना पिंड, तहसील फिल्लौर, जिला जालंधर पंजाब के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उसके कब्जे से 16.74 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। 

पुलिस स्टेशन ज्वाली में सोनू पत्नी दीपक कुमार निवासी गांव व डाकघर सिद्धपुरघाड़, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा व अनु वाला पत्नी सुशील कुमार निवासी गांव नकोदर, डाकखाना ढसोली, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इनके घर से 204 ग्राम चरस बरामद हुई। बिलासपुर , तीसरे मामले में सोलन जिले की बद्दी पुलिस ने एक युवक को 2.53 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी टिक्कर तहसील नैना देवी जिला बिलासपुर से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चिट्टा लेकर आ रहा है। इसी आधार पर नाके पर रोककर युवक की तलाशी ली गई। ऊना , चौथे मामले में जिला ऊना के उपमंडल अंब के तहत पुलिस ने 2 लोगों को 3.52 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम मंगलवार देर शाम अपर अन्दौरा प्राइमरी स्कूल चौक के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बन्ने दी हट्टी की तरफ से एक मारुति कार आई। चालक ने पुलिस को देखकर कार रोक ली तथा कार को बैक करके भगाने की कोशिश करने लगा। 

शक होने के चलते पुलिस ने उसे थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ करने पर कार चालक की शिनाख्त साहिल ठाकुर (28) पुत्र परम राम निवासी गांव दराहल तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी व नीरज राणा( 23) पुत्र रंगील सिंह निवासी जांगल जिला कांगड़ा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कार का डैशबोर्ड चेक करने पर पुलिस को उसमें से फाइल पेपर में रखा हुआ 3.52 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।