हिमाचल में सात जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , सोमवार से खुलेंगी सभी दुकानें

हिमाचल में सात जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , सोमवार से खुलेंगी सभी दुकानें

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-05-2021

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बीच 31 मई से सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन रोज पांच घंटे के लिए खुली रहेंगी। दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

सरकारी कार्यालय सप्ताह में पांच दिन 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सभी शैक्षणिक संस्थान पांच जून तक बंद रहेंगे। वहीं अभी सरकारी परिवहन बस सेवाएं बंद रहेंगी। 

मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि बसें चलाने पर निर्णय पांच जून को ही होना है। इसी तरह से शैक्षणिक संस्थान खोलने समेत कई अन्य मामलों पर उसी दिन फैसला होगा।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 5 जून को पीटरहॉफ शिमला में सुबह 10 : 30 बजे बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने के संबंध में भी फैसला हो सकता है।