हिमाचल में पंजाब के युवकों की गुंडागर्दी, मनाली जा रही टूरिस्ट बस के ड्राइवर को पीटा

हिमाचल प्रदेश में पंजाब के युवकों ने गुंडागर्दी मचाते हुए एक बस ड्राइवर को लोहे की रॉड से पीटा। गुरुवार को पंडोह के पास 8 मील में नाश्ता करने रूकी टूरिस्ट बस की सवारियों के साथ पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बदसलूकी की

हिमाचल में पंजाब के युवकों की गुंडागर्दी, मनाली जा रही टूरिस्ट बस के ड्राइवर को पीटा

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     02-03-2023

हिमाचल प्रदेश में पंजाब के युवकों ने गुंडागर्दी मचाते हुए एक बस ड्राइवर को लोहे की रॉड से पीटा। गुरुवार को पंडोह के पास 8 मील में नाश्ता करने रूकी टूरिस्ट बस की सवारियों के साथ पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बदसलूकी की। 

टूरिस्ट एजेंट के द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन्होंने एजेंट के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल युवक को एंबुलेंस से जोनल अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। 

वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह मंडी से मनाली की तरफ नाकाबंदी कर दी। आरोपी मनाली की तरफ भागे हैं। 

घायल युवक की पहचान कुल्लू के भुंतर निवासी ट्रैवल एजेंट अमन के रूप में हुई है। अमन ने बताया वह दिल्ली से पर्यटकों को मनाली ले जा रहा था। 8 मील में सुबह नाश्ता करने के बाद बस कुल्लू रवाना होने लगी। 

इस दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी से बस में सवार होने वाली एक युवती दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची। अमन ने गाड़ी वालों को देखते हए वहां से जाने को कहा तो युवक बहस करने लगे और इस बीच रॉड से हमला कर दिया।