हिमाचल में बैलेट पेपर से होंगे पंचायती राज के चुनाव, तैयारी में जुटा विभाग
यंगवार्ता न्यूज - शिमला 04-10-2020
हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने विशेष बैठकें कर चुकीं 2800 पंचायतों और निकायों की वोटर लिस्ट का शनिवार को ड्राफ्ट पब्लिकेशन कर दिया है। इन पंचायतों और निकायों की वोटर लिस्टें पांच दिसबर तक तैयार कर ली जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग शहरी निकायों के चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान कराएगा, जबकि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल होगा। इसकी पुष्टि राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने की।
आयोग ने उन पंचायतों और निकायों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन कर दिया है। इन वोटर लिस्टों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया है। इनमें खामियां दूर करने और नाम जोड़ने के लिए सात दिन का समय दिया है।
इसके बाद अपील करने के लिए भी सात दिन का समय है। इनको निपटाने और वोटर लिस्ट फाइनल करने को कुल 35 दिन का समय मिलेगा। आयोग इन लिस्टों को 5 दिसंबर तक फाइनल कर देगा। आयोग के अधिकारी बताते हैं कि शिमला नगर निगम के चुनाव वर्ष 2022 में कराए जाने हैं। दूसरे नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव जनवरी, 2021 में कराए जाने हैं।