हिमाचल में भारी बारिश के कारण 38 सड़कें, 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 4 पेयजल योजनाएं प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण 38 सड़कें अवरुद्ध, 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 4 पेयजल योजनाएं प्रभावित

हिमाचल में भारी बारिश के कारण 38 सड़कें, 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 4 पेयजल योजनाएं प्रभावित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-07-2022

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण 38 सड़कें अवरुद्ध, 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 4 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत फनौटी के गांव लोट में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। गांव के पास बनी एक गोशाला भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई है। खतरे को देखते हुए गोशाला से मवेशियों को निकाल दिया था। ऐसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 

गोशाला के पास दो विशाल बान के पेड़ गिरने से साथ लगता एक सेब का बगीचों व लोक निर्माण विभाग की सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। लोट गांव के मेहर चंद और ढेव राम के घरों को भूस्खलन का खतरा हो गया है। खासकर भूस्खलन का मलबा मेहर चंद के घर के पास पहुंच गया।

पीड़ित परिवार मेहर चंद, ढेव राम तथा अशोक ने कहा कि भूस्खलन के कारण गांववासी वीरवार रात को सो नहीं पाए। ढेव राम का सेब का बगीचा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें सेब की करीब 50 पेटियों को नुकसान हुआ है। 

पीड़ित लोगों ने सरकार व प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को घटना स्थल का जायजा लिया है। 

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट एसडीएम आनी से मांगी गई हैं। बरसात से हुए नुकसान को लेकर पीड़ित परिवारों की नियमावली के तहत मदद दी जाएगी।

चंबा जिले में सलूणी-लंगेरा मार्ग पर कैला के पास भारी भूस्खलन हुआ है। करीब 20 दिन पहले भी डंगा गिरने से सड़क मार्ग बंद रहा। अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने बताया कि विभागीय मशीनरी मार्ग सड़क बहाल करने में जुटी हुई है।