हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ता मज़बूरी में आत्महत्याएं कर रहे कोविड मरीज : अग्निहोत्री

हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ता मज़बूरी में आत्महत्याएं कर रहे कोविड मरीज : अग्निहोत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 27-09-2020

प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में जयराम सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। कोविड केयर सेंटर में मरीज हताशा में फंदे लगा रहे हैं। अव्यवस्था के आलम के चलते जहां रोगियों की मौत हो रही है। वहीं साधारण बीमारियों में भी इलाज न मिलने से लोग मर रहे हैं।

डाक्टर तक मौत का ग्रास बन रहे है। पांच सौ वेंटिलेटर पेटियों में बंद हैं चलाने वाला कोई नहीं। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने लगाया है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की धज्जियां प्रदेश में उड़ गई हैं।

कोरोना संकट के दौर में जनता के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं से खौफ पैदा हो गया है।अस्पताल हो चाहे मेडिकल कालेज सभी जगह बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के दावे फिलहाल खोखले नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कभी कम मामलों के लिए प्रधानमंत्री से पीठ थपथपाने का शोर मचाने वाले व न्यूजीलैंड से तुलना करने वाले जयराम बताएं कि प्रदेश में क्या हाल हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं का जनाजा निकल रहा है और कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि कोविड केअर सेंटर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग अपने कोरोना योद्धाओं को भी सुरक्षा देने में नाकाम है।

डाक्टर , नर्सेज , पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मी को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है। यदि सरकार इनके विश्वास को मजबूत करे तो स्थिति बदल सकती है पर ऐसा नही हो पा रहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में मौत का आंकड़ा डेढ़ सौ के करीब हो गया है।

कोरोना संकट के बीच बिजली के बिल बढ़ाने, बस किराया बढ़ाने, पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने का काम जिस प्रकार से किया है। उसके लिए जनता कभी भी इस सरकार को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता भाजपा सरकार को रुखसत करेगी।