यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-07-2022
जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित उत्तर भारत के जाने माने व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में शुमार हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा निषेध मुक्त भारत अभियान के तहत एक सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में संस्थान के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका, चित्रकारी, निबंध लेखन व नशे से दूर रहने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित किए गए।
हिमालयन समूह कालाअंब के चेयरमैन राजेश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल व संस्थान की प्रिंसिपल अमृता कपूर ने बताया कि इस दौरान छात्रों के माध्यम से संस्थान व आसपास के लोगों को नशा मुक्त भारत व नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश बनाए जाने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी नशा मुक्ति के संदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया तथा संस्थान के शिक्षकों ने नशा मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए युवा पीढ़ी का सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया।
हिमालयन समूह के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम संस्थान के छात्रों के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं।
उन्होंने संस्थान के छात्रों का आह्वान किया कि समाज को नशे से मुक्त करने में अपना योगदान दें तथा समाज के हर वर्ग को नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक करें। रजनीश बंसल ने छात्रों का आह्वान किया कि वह शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए खेल मैदान से जुड़ें, ताकि मानसिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी हो सके।