हैरत : स्कूल जाने से रोकने के लिए ईरान में लड़कियों को दिया जा रहा जहर
ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही ने बड़ा खुलासा करते हुए यह दावा किया है कि कुछ लोगों ने लड़कियों की शिक्षा को बंद करने के मकसद से पवित्र शहर कोम में स्कूली छात्राओं को जहर दे रहे हैं
न्यूज़ एजेंसी - तेहरान 27-02-2023
ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही ने बड़ा खुलासा करते हुए यह दावा किया है कि कुछ लोगों ने लड़कियों की शिक्षा को बंद करने के मकसद से पवित्र शहर कोम में स्कूली छात्राओं को जहर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को ये जहर जानबूझकर दिया गया था।
यही वजह है कि बीते साल नवंबर के आखिरी सप्ताह के बाद तेहरान में सैंकड़ों स्कूली छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट में मंत्री पनाही के हवाले से कहा गया है कि “क़ोम के स्कूलों में कई छात्राओं को जहर दिए जाने के बाद यह पाया गया कि कुछ लोग चाहते थे कि सभी स्कूलों, खासकर लड़कियों के स्कूलों को बंद कर दिया जाए।” अभी तक जहर देने के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 14 फरवरी को बीमार छात्रों के माता-पिता अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करने के लिए शहर के गवर्नर दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए थे। जवाब में सरकार के प्रवक्ता अली बहादोरी जहरोमी ने कहा कि खुफिया और शिक्षा मंत्रालय विषाक्तता के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।