हरिपुरखोल, कोलर, रामपुर भारापुर, पडदू़नी और माजरा पेयजल योजनाओं पर 10 करोड़ होंगे खर्च : डॉ बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-09-2020
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर खोल, कोलर, रामपुर भारापुर, पड़दूनी और माजरा पंचायतों की नई पेयजल योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
जिन पर 10 करोड़ रुपये की व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में विकास और विश्वास की नई ईबारत लिखी है।
डॉ बिन्दल ने बताया कि मिश्रवाला पंचायत की पेयजल योजना में 3 नये टयूबवैल तथा सैनवाला मुबारिकपुर पंचायत पेयजल योजना में एक नया टयूबवैल लगा कर इनका कायाकल्प किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्यारदा और धौलाकुंआ की नई पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन है, जिनको 2 माह के भीतर पूर्ण करके जन समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलहोड़ी पेयजल योजना पर कार्य चल रहा है।
पड़दूनी, धौलाकुंआ और कोलर पंचायतों की चार नई सड़कों पर निर्माण कार्य आने वाले दिनों में शुरू होंगे। जिनके लिए धन राशि की स्वीकृति का मामला सरकार को भेजा गया है।
माजरा-टोकियो सड़क पर कार्य जारी है जिस पर 6 करोड़ रुपये व्यय होंगे। रिंग रोड़ माजरा-मिश्रवाला पर कार्य जारी है जिस पर 4 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
इसी प्रकार क्यारदा रिंग रोड़ का कार्य जारी है जिस पर 3 करोड़ रुपये व्यय होंगे। झील बांका बाड़ा और पलहोड़ी दोनों सड़कों पर पुलों का निर्माण कियाा जाएगा।
डॉ बिन्दल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करना सुनिश्चित बनाए ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर भी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि सरकारी धन स सदुपयोग हो सके। इस अवसर पर माजरा के प्रधान ब्रिजेश गोयल, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पुष्पा चैधरी, रतन चैधरी, कुलदीप ठाकुर आदि लोग भी उपस्थित रहे।