यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 15-05-2022
सिरमौर जिला के हरिपुरधार के निकट डोम का बाग नामक स्थान पर हरियाणा से आ रहे पर्यटकों की एक गाड़ी डीएल 9सीएआर 8530 गहरी खाई में गिर गई , जिसमें चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पर्यटक मारुति सेलेरियो कार में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे परंतु प्रातः लगभग 6:30 बजे हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
पर्यटकों के इस वाहन को गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा ने उसी समय गांव वालों को दी। जब वह दुर्घटना स्थल के निकट घास काटने गया था। वाहन गिरने की सूचना मिलते ही बड़यालटा गांव के लोग पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और गहरी खाई से पर्यटकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने स्वयं गंभीर रूप से दो घायल पर्यटकों को तुरंत अपनी गाड़ी से हरिपुरधार हॉस्पिटल पहुंचाया परंतु अस्पताल में डॉक्टर न होने पर उन्हें संगड़ाह अस्पताल भिजवाया।
गंभीर रूप से घायल दो अन्य पर्यटकों को भी संगड़ाह अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नाहन के लिए रेफर कर दिया गया है। मेलाराम शर्मा ने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी हरिपुरधार के इंचार्ज गोविंद राम को दी। चौकी इंचार्ज पुलिस दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहयोग दिया। चौकी प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
बचाव कार्यों में बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा , यशपाल शर्मा , बुधराम शर्मा , कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर आदि आधा दर्जन लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया जहां से पंचायत समिति अध्यक्ष ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए ही नींद आ गई थी जिस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी।
घायलों में वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी उधम गढ़ दिल्ली , गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह आयु 51 वर्ष निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज आयु 40 वर्ष गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल है। खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।