हरसोरिया हेल्थकेयर में आग , चार कामगार बुरी तरह से झुलसे

हरसोरिया हेल्थकेयर में आग , चार कामगार बुरी तरह से झुलसे

छह फायर टेंडर देर शाम तक करते रहे आग बुझाने का प्रयास


रेखा शर्मा - बीबीएन 14-06-2021


बद्दी के तहत सनसिटी रोड़ पर स्थित हरसोरिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में बाद दोपहर भीषण आग लग गई। आग कंपनी के बेसमेंट स्थित उस गोदाम में लगी जहां पर भारी मात्रा में प्लास्टिक दाना पड़ा था। कंपनी चारों और से बंद थी जिसके चलते अंदर काला धुआं जमा हो गया और देखते ही देखते आग ने उद्योग के ऊपरी हिस्से को भी चपेट में ले लिया।

काले धुएं ने पूरे आसमान को ढक लिया और धुएं में केमिकल की दुर्गंध ने भी उपस्थित लोगों व दमकल टीम को खासा परेशान किया। दमकल विभाग के 6 फायर टेंडर मौके पर आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन देर शाम तक भी आग पर काबू न पाया जा सका।

काला व केमिकल युक्त धूंआ उद्योग में जमा होने के कारण अंदर दमकल विभाग की टीमें अंदर प्रवेश नहीं कर पाईं। जिसके चलते आग पर काबू पाने को दमकल विभाग के कर्मचारी भारी जद्दोजहद करते दिखे। दमकल विभाग बद्दी, वर्धमान व अन्य उद्योगों के 6 फॉयर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और उद्योग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

आगजनी की इस घटना में जहां करोड़ों का प्रारंभिक नुकसान आंका जा रहा है वहीं 4 कर्मचारी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते पीजीआई रेफर किया गया है। उद्योग के बेसमेंट में जैसे की आग लगी उद्योग में अफरातफरी मच गई।

शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी इधर उधर भागने लगे और इसी बीच 4 कर्मचारी अंदर फंस गए। दमकल विभाग की टीम ने शिवांशु (21) पुत्र संत राम यूपी, राधे श्याम (21) पुत्र विजय पाल, अजय कुमार (28) पुत्र योगेश शर्मा व देसराज (44) पुत्र दाल चंद यूपी को बाहर निकाला। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते पीजीआई  रेफर किया गया है।

आगजनी की सूचना मिलते ही तहसीलदार बद्दी मुकेश कुमार व जिला पुलिस बद्दी की टीम भी मौके पर पहुंची। फॉयर ऑफिसर कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि कंपनी चारों और से बंद थी जिसके चलते अंदर काला धुआं जमा हो गया और दमकल विभाग की कर्मचारियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 6 फायर टेंडर आग पर काबू पाने में जुटे हैं प्लास्टिक की मात्रा अधिक होने के कारण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सकता है।

तहसीलदार मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया। हादसे में 4 कामगार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई रेफर किया गया है। आगजनी में करोड़ों रुपये के प्रारंभिक नुकसान का अंदेशा है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं और देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।