अब कर्फ्यू के दौरान पुलिस नहीं रोकेगी बैंक कर्मियों के वाहन

अब कर्फ्यू के दौरान पुलिस नहीं रोकेगी बैंक कर्मियों के वाहन

हिमाचल में बैंक कर्मचारियों को वित्त विभाग ने दी बड़ी राहत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04 April 2020

प्रदेश के विभिन्न बैंकों में नियुक्त कर्मचारी और अधिकारी अब अपने निजी वाहनों का कर्फ्यू के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे। बैंक आने और घर जाने के लिए इनके कर्फ्यू पास न बनने पर वित्त महकमे ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इन्हें बड़ी राहत दी है।

वित्त विभाग के विशेष सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि बैंक कर्मचारी अपना आईकार्ड दिखाकर दफ्तर आने और घर जाने के लिए वर्किंग आवर्स के दौरान निजी वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हें इस मामले में रोककर तंग न किया जाए। प्रदेश में बीते दिनों से जारी कर्फ्यू के दौरान बैंक कर्मचारियों को आने-जाने में काफी परेशानियां पेश आ रही हैं।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और कई बैंक प्रबंधनों की ओर से इस मामले को वित्त विभाग के समक्ष उठाया गया था।

वित्त महकमे ने सरकार से चर्चा के बाद जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर वित्तीय सेवाएं देने वाले बैंक कर्मचारियों को उनके निजी वाहनों से आने-जाने की मंजूरी दे दी है।

वित्त विभाग ने सभी बैंक कर्मचारियों को भी अपने आईकार्ड साथ रखने और सिर्फ बैंक आने-जाने के लिए ही निजी वाहनों को प्रयोग करने की हिदायत दी है। वित्त विभाग ने सुबह दस से शाम चार बजे तक बैंक खुले रखने के आदेश दिए हैं।

गौर हो कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये डालने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों का वेतन और सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन भी बैंक खातों में डाली जा रही है।

ऐसे में बैंक कर्मचारियों का बैंकों में समय पर पहुंचना जरूरी है। इसके अलावा वित्त विभाग ने एटीएम में भी नकदी की कमी न होने के निर्देश दिए हैं।