अब प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की खैर नहीं, पांच हजार तक होगा जुर्माना
यंगवार्ता न्यूज - शिमला 03-10-2020
हिमाचल में प्रदूषण फैलाने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है। वाहन प्रदूषण की जांच के लिए परिवहन विभाग ने फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। यह टीम हर छोटी-बड़ी गाड़ियों के प्रदूषण का लेबल जांचेगी।
मानकों से ज्यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों पर 5 हजार तक जुर्माना होगा। इसी महीने से यह चेकिंग शुरू की जाएगी। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के चलते यह फैसला लिया है। इसके लिए विभाग ने आरटीओ कार्यालय में एक - एक वाहन पॉल्यूशन चेकिंग डिवाइस (प्रदूषण जांच उपकरण) दिया है।
20 ऐसे वाहन तैयार किए हैं। जिनमें यह चेकिंग डिवाइस इंस्टॉल है। प्रदेश के 7 शहरों में सबसे अधिक वाहन प्रदूषण हो रहा है। इसमें बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, पांवटा साहित, कालाअंब, सुंदरनगर, डमटाल में सबसे अधिक वाहनों से प्रदूषण फैल रहा है।