आबकारी एवं कराधान विभाग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-05-2021
आबकारी एवं कराधान विभाग और सहायक आयुक्त एसोसिएशन ने बुधवार सायं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विभाग के अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का चैक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस अंशदान के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के योगदान का उपयोग आवश्यकता के समय गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जाएगा।
एसोसिएशन ने आबकारी एवं कराधान विभाग में अधिकारियों के वर्तमान पदों के स्थान पर पृथक हिमाचल प्रदेश राजस्व (राज्य कर एवं आबकारी) सेवा सृजित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश सहायक आयुक्त एसोसिएशन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. ओ.पी. यादव ने लम्बे समय लम्बित इस मांग को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान जे.सी. शर्मा का धन्यवाद किया।
अतिरिक्त आयुक्त हितेश शर्मा, राजेश्वर जनारथा और राकेश शर्मा, संयुक्त आयुक्त कुलभूषण गौतम और ताशी कटोच, उपायुक्त रवि सूद, एसोसिएशन के महासचिव राजेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकुर ठाकुर और सदस्य पूनम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।