उपलब्धि : रिकेल्टन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी धृति कांडपाल
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय नाहन के लेफ्टिनेंट कर्नल पापा की बेटी धृति कांडपाल का चयन ऑस्ट्रिया में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड रिकेल्टन चैंपियनशिप 2022 के लिए हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-08-2022
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय नाहन के लेफ्टिनेंट कर्नल पापा की बेटी धृति कांडपाल का चयन ऑस्ट्रिया में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड रिकेल्टन चैंपियनशिप 2022 के लिए हुआ है।
भारत से तीन खिलाड़ी जूनियर कैटेगरी में हिस्सा लेंगे। वैसे 15 साल 3 महीने की धृति स्क्वैश खिलाड़ी है। रिकेल्टन में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस व स्क्वैश का कंबिनेशन होगा। हरेक गेम में 21 प्वाइंट का मैच होगा। इस प्रतियोगिता के पीछे का मकसद ये भी है कि रैकेट से खेले जाने वाले हरेक खेल का खिलाड़ी को ज्ञान होना चाहिए।
बता दें कि धृति ने अपनी कैटेगरी में गुजरात स्टेट स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 पर भी कब्जा किया था। इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल पिता की तैनाती गुजरात में ही थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा धृति ऑस्ट्रिया में रिकेल्टन नेशन्स के टीम इवेंट में भी हिस्सा लेगी। ये प्रतियोगिता 24 से 28 अगस्त तक आयोजित होगी।
बता दें कि धृति ने 9 साल की उम्र में ही स्क्वैश का बल्ला पकड़ लिया था। गौरतलब है कि धृति के पिता दिविक कांडपाल नाहन के स्क्वैश कोर्ट में स्क्वैश खेला करते थे। बेटी को स्क्वैश का खेल पिता से विरासत में मिला है।
धृति ने कोलकाता जूनियर नेशनल सर्किट ओपन टूर्नामेंट में भी तृतीय स्थान हासिल किया था। दिसंबर 2021 में गर्ल्स अंडर-15 में धृति देश में छठे रैंक की खिलाड़ी बनने में सफल हुई थी, जबकि वूमैन कैटेगरी मे 27वां रैंक हासिल हुआ था।