एनएसएस की 770 यूनिट्स हिमाचल में रोपेगी एक लाख तुलसी के पौधे
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-07-2021
एन.एस.एस. के राज्य कार्यक्रम समन्वयक दलीप ठाकुर ने बताया कि एनएसएस प्लस टू काउंसिल हि प्र की 770 एनएसएस यूनिट्स प्रदेश भर में विशेष अभियान के तहत एक लाख तुलसी के पौधे रोपेगी। यह विशेष अभियान 15-16 जुलाई को पूरे हिमाचल प्रदेश भर में चलाया जायेगा।
कोविड के कारण अभी स्कूल्स बंद पड़े हैं और पौधारोपण का समय भी अभी है इसलिए यह निर्णय लिया गया की घर पर ही रहकर वालंटियर्स जिन पौधों को आसानी से लगा सकें और वो उपयोगी भी हो वही पौधें रोपें जाएँ।
एनएसएस के जिला समन्वयकों के साथ वर्चुअल बैठकों में यह निर्णय लिया गया की इस बार एक लाख तुलसी के पौधें रोपें जायेंगे। यह इसलिए भी जरूरी हैं कि तुलसी एक चमत्कारी,गुणकारी पौधा है जिसमें सेंकडो गुण है।
एनएसएस के राज्य मीडिया प्रभारी डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड काल में तुलसी से बने पेय पदार्थों की माग बढ़ी है। तुलसी में औषधीय गुण मौजूद है और यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
तुलसी में ऐसे कई तत्व मौजूद है जो हमारे पर्यावरण को भी शुद्ध रखते हैं। विभिन्न वैज्ञानिक शोधों से भी यह सिद्ध हुआ है कि तुलसी का पौधा जहाँ लगा होता है उसके इर्द-गिर्द हवा साफ़ और ज्यादा ऑक्सीजन लिए होती है।
तुलसी, घृतकुमारी(अलोवेरा), अश्वगंधा, स्टीविया, लैमन ग्रास, पत्थर चट्टा, सदाबहार जैसे औषधीय पौधे थोड़ी सी जगह पर लगाए जा सकते है पर इनके गुण अनेक है।
आयुर्वेद के प्रति जागरूकता जगाना भी इसका उदेश्य औषधीय पौधों ख़ासकर तुलसी का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है इसका जहाँ आध्यात्मिक महत्व है वहीँ आयुर्वेद में ये औषधि है. आयुर्वेद के प्रति,स्वदेशी अनुभूत चिकित्सा पद्धति का ज्ञान वालंटियर्स को हो इस लिए भी यह अभियान चलाया गया।