कांग्रेस ने छीना भाजपा ने बीडीसी - जिला परिषद सदस्यों को दिया 14वे वित्त आयोग का बजट : कुलदीप
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 25-05-2020
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं से चुन कर आए बीडीसी मेम्बर व जिला परिषद सदस्यों के 14वे वित्त आयोग में पूर्व कांग्रेस सरकार ने उनके पर कतर दिए थे , लेकिन 15वे वित्त आयोग में प्रदेश की जय राम ठाकुर ने उनकी समस्या को देखते हुए भागीदारी सुनिश्चित की है। जिससे अब वह अपने क्षेत्र में विकास करवा सके।
शिलाई भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग से अगले माह 429 करोड़ की राशि जारी कर दी जाएगी। जिससे पंचायतो के विकास के साथ साथ ही ब्लाक समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य भी अब अपनी निधि से अपने क्षेत्र का विकास करवा सके।
प्रदेश सरकार ने 429 करोड़ मेसे 70 फीसदी ग्राम पंचायतों को ओर 15-15 फीसदी पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों को को राशि जारी की जाएगी। ताकि इन संस्थाओं के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकें।
14वें वित आयोग ने पंचायत समितियों और जिला परिषद के माध्यम से धनराशि खर्च करने पर रोक लगा दी थी ओर पूरी धनराशि पंचायतों के माध्यम से खर्च की जा रही थी। कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इनकी निधि को काट कर सीधा पंचायत प्रधान के माध्यम से खर्च करने का निर्णय लिया था।
जिससे 14वें वित्त आयोग से पंचायत समितियों और जिला परिषदों को राशि जारी न होने से उनमे नाराजगी थी। इनकी समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इनकी खोई हुई शक्तियों को वापस कर दिया है। 15 वें वित्ता आयोग ने तीनों स्तरों के विकास के लिए तय अनुपात से राशि जारी करने का फैसला प्रदेश मंत्रिमंडल ने भी ले लिया है।
जो काफी स्रानीय कदम है और इससे विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार को 15वें वित्तायोग की जारी राशि को तय फार्मूले के तहत धनराशि व्यय करनी होगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। ओर इस जनप्रतिनिधियों को खोया हुवा सम्मान प्रदेश सरकार ने वापस लौटाया है।