केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की दी सलाह
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 23-04-2021
केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी है ताकि कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सके। अधिकृत आंकड़ों के हिसाब से देश में करीब 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं।
कार्मिक मंत्रालय की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया कि सरकार हालात पर करीबी नजर बनाए है। 18 साल या उससे ज्यादा के सभी नागरिकों को टीका लगाए जाने का निर्णय हो चुका है।
इस कारण सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को अपना टीकाकरण कराने की सलाह दी जाती है ताकि कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। हालांकि उन्हें टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा।