केंद्र सरकार मई और जून महीने में गरीबों को पांच किलो राशन प्रति व्यक्ति देगी मुफ्त
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 24-04-2021
केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को फिर से लागू किया है। इसके तहत केंद्र सरकार मई और जून महीने में गरीबों को पांच किलो राशन प्रति व्यक्ति मुफ्त में देगी।
देश के करीब 80 करोड़ लोगों को इस योजना में मुफ्त अनाज दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक इस पर करीब 26 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
गौर हो कि पिछले साल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था। इस दौरान गरीबों को जीवनयापन के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की गई थी।
इस योजना के तहत हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति और एक किलो चना प्रति परिवार मुफ्त दिया गया था। मार्च में यह योजना शुरू हुई थी और सितंबर तक बढ़ाई गई थी।