- अब एमबीबीएस छात्र कोविड सेंटर में देंगे ड्यूटी जानिए कैसे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-04-2021
कोविड अस्पतालों और केंद्रों में अब एमबीबीएस चौथे और पांचवें वर्ष के करीब 500 स्टूडेंट्स की भी ड्यूटी लगेगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।
वहीं सरकारी और निजी संस्थानों से बीएससी नर्सिंग कर रही अंतिम वर्ष की करीब 1000 छात्राओं को भी कोविड ड्यूटी में भेजने के आदेश हैं।
डयूटी से पहले प्रशिक्षु डाक्टरों व नर्सों को जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है।
देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के दृष्टिगत इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने भी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र और अध्ययन केंद्र शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया है।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला और हिमाचल प्रदेश में स्थित सभी अध्ययन केंद्र 22 से 23 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बाद ये फैसला लिया है।