कोरोना टीकाकरण की दूसरी खुराक के शत प्रतिशत हासिल करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसका सीधा प्रसारण राजगढ़ में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया।
गोपाल शर्मा - राजगढ़ 05-12-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसका सीधा प्रसारण राजगढ़ में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल शामिल रहे।
राजगढ़ में अंबेडकर भवन इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया इस मौका पर बोलते हुये एसडीएम राजगढ राजगढ सुरेंद्र मोहन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लिए पहला स्थान हासिल करने में जिला सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा है जो हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस कार्यक्रम में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, वैक्सीनेटर, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड काल के दौरान उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया।
इस मौका विधायक रीना कश्यप , जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर ,चेयरमैन नगर पंचायत राजगढ रूबी ककड , तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर आदि उपस्थित रहे।