कार्रवाई : खनन विभाग ने बंद किए अवैध माइनिंग के चोर रास्ते , जेसीबी से बनाएं गए गहरे गड्ढे 

पांवटा साहिब में अवैध खनन रोकने के लिए माइनिंग विभाग ने यमुना नदी की ओर उत्तराखंड से आने जाने वाले अवैध रास्तों को खुदाई करके बंद कर दिया है

कार्रवाई : खनन विभाग ने बंद किए अवैध माइनिंग के चोर रास्ते , जेसीबी से बनाएं गए गहरे गड्ढे 


यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  26-05-2022

 

पांवटा साहिब में अवैध खनन रोकने के लिए माइनिंग विभाग ने यमुना नदी की ओर उत्तराखंड से आने जाने वाले अवैध रास्तों को खुदाई करके बंद कर दिया है। 

 

गुरुवार को जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने यमुना नदी के किनारे उत्तराखंड सीमा के साथ लगती हिमाचल की सीमा पर खनन माफियाओं द्वारा बनाए अवैध रास्तों को खोद कर बंद करवाया। 

 

माइनिंग विभाग ने यह कार्रवाई डाकपथर से गोजर जो हिमाचल में आता है, वहां तक रास्ता बंद कर दिया। माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ बढ़ा अभियान शुरू किया है, जिसमें अवैध खनन करते 42 डंपर सीज किए हैं व 64 डंपरों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।