यंगवर्ता न्यूज़ - नाहन 30-05-2023
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आज तड़के आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इनकम टैक्स की दबिश से अन्य उद्योगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के ही इनकम टैक्स विभाग की टीम हरियाणा की सीमा के साथ सटे कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र में एक स्पिनिंग मिल में आ धमकी।
त्रिलोकपुर रोड स्थित इस धागा फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने तड़के ही उद्योग में दबिश दी। जानकार बताते हैं कि इनकम टैक्स की टीम द्वारा उद्योग का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बताते हैं कि उद्योग प्रबंधन द्वारा जीएसटी और अन्य टैक्स को लेकर भी आयकर विभाग छानबीन कर रहा है। साथ ही हाल ही में आरबीआई द्वारा बंद की गीत 2000 की करेंसी के नोट को लेकर भी इस रेड को जोड़ा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली व चंडीगढ़ आयकर विभाग की टीम की सूचना अन्य उद्योगों को लगी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है , लेकिन बताते हैं कि सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम धागा उद्योग का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
बताते हैं कि आयकर विभाग ने उद्योग के जिस परिसर में दबिश दी है उसका लैंड यूज़ भी बदला हुआ है। बताते हैं कि यह जमीन धागा उद्योग के लिए खरीदी गई थी , जबकि वहां पर उद्योग में वर्तमान में लेड का उत्पादन किया जा रहा है। इसको लेकर भी आयकर विभाग रिकॉर्ड खंगाल रहा है।