खोडोवाला में पशुपालन विभाग की टीम ने महिलाओं को पशुधन के बारे में किया जागरूक

उपमंडल पांवटा साहिब के खोडोवाला में पशुपालन विभाग की टीम ने अवशीतन केंद्र में महिलाओं को पशुधन के बारे में जागरूक किया

खोडोवाला में पशुपालन विभाग की टीम ने महिलाओं को पशुधन के बारे में किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     04-02-2023

उपमंडल पांवटा साहिब के खोडोवाला में पशुपालन विभाग की टीम ने अवशीतन केंद्र में महिलाओं को पशुधन के बारे में जागरूक किया।  

जानकारी के अनुसार शनिवार को शिलाई की महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब के खोडोवाला में स्थित अवशीतन केंद्र का दौरा किया। 

इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी सतौन  के डॉक्टर अमित महाजन, पशु चिकित्सा अधिकारी शिलाई डॉक्टर किरण तथा दुग्ध अवशीतन केंद्र खोंडोवाला के प्रभारी प्रवेश कुमार आदि ने महिलाओं को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत दुग्ध प्रसंस्करण के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया की घर पर गाय का पालन पोषण कर दूध बेचकर अच्छा रोजगार पा सकते हैं /इसके इलावा गाय के गोबर को खाद के तौर पर भी इस्तेमाल कर खेत में डालकर अच्छी फसल तैयार कर सकते है।